12 से 20 मई तक अप्रैल महीने का चना, तेल, नमक और राशन वितरण होगा, राशनकार्ड धारक सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ले सकते हैं राशन
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले में अप्रैल महीने की निःशुल्क खाद्यान वितरण 12 मई से 20 मई तक किया जाएगा। राशनकार्ड धारक 12 मई से 20 मई तक कोटे की दुकान से सुबह छः बजे से रात 9 बजे तक राशन ले सकते हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी एके सिंह ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी लाभार्थियों के मध्य माह अप्रैल, 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक (1 किग्रा0 प्रति कार्ड) दाल / साबुत चना (1 किग्रा० प्रति कार्ड), खाद्य तेल (यथा - सरसों तेल / रिफाइण्ड ऑयल, 01 लीटर प्रति कार्ड) एवं पी०एम०जी०के०ए०वाई० योजनान्तर्गत आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण दिनांक 12.05.2022 तक निर्धारित किया गया था, जिसे दिनांक 20.05.2022 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त के दृष्टिगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनहित में जनपद महराजगंज के समस्त राशनकार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि माह अप्रैल, 2022 में सम्यक विचारोपरान्त वितरण की अन्तिम तिथि दिनांक 20.05.2022 निर्धारित की गयी है। जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त कार्डधारकों से अनुरोध है कि अपने-अपने उचित दर विक्रेता से आवश्यक वस्तुएं दिनांक 20.05. 2022 तक ई पॉस मशीन के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मोबाईल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 12.05.2022 के साथ - साथ 20.05.2022 को भी उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील